बी एन सिंह पप्पन, कोसी ब्यूरो चीफ, बिहार नाउ
आगामी लोकसभा चुनाव में आपराधिक घटना पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सहरसा पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध एक मुहिम छेड़ रखा है इस दौरान बुद्द्वार की रात सहरसा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सिमरी वख्तयारपुर अनुमंडल क्षेत्र में छापेमारी के मिनी गण फैक्टरी सहित भारी मात्रा में हथियार कारतूस समेत 5 कथित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस की कार्रवाई में जहां एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री के साथ साथ गन बनाने की मशीन अर्द्ध निर्मित अवैध हथियार एवं भारी मात्रा में गोली बरामद किया…
वही संचालक पिता पुत्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी।उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह करीब 01:00 बजे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई।कि बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लक्ष्मनियाँ नियाजी महदुम आलम के घर में एक अवैध मिनीगन संचालित हो रहा है।
उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में मानवीय, वैज्ञानिक एवं तकनिकी सूचना के आधार पर त्वरित कारवाई बारते हुए महबुब आलम पे कलीमउदीन, लक्षमिनियाँ, थाना बनमा ईटहरी जिला सहरसा के घर पर छापेमारी किया गया।जहां से 11 अवैध देशी आग्नेयास्त्र एंव 152 जिन्दा कारतुस एवं हथियार निर्माण व मरम्मती में प्रयुक्त की जाने वाले अन्य अवैध समाग्री उपकरण बराममद किया गया।
अभियुक्त महबुब आलम से पूछ ताछ में ज्ञात हुआ कि अपने पुत्र काशिफ राजा,अशी राजा दोनों पे० महबुब आलम,सा० लक्षमिनियाँ, धाना बनमा ईटहरी जिला सहरसा के साथ अवैध मिनीगन फैक्ट्री में कारतुस व हथियार निर्माण व मरम्मती का कार्य करते हैं।उक्त तीनों अपराधियों को विधिसंम्मत गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में बनमाईटहरी थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि एक देशी पिस्टल,दो दोनाली बन्दुक,छह एकनाली बन्दूक तथा दो देशी कट्टा,तीन दोनाली का बैरल,तीन अर्धनिर्मित बैरल, अर्धनिर्मित कच्चूल का बॉड़ी 01, अर्द्ध निर्मित लकड़ी का बट 01
चाप महीन 01. ग्रेन्डर मशीन 02. इलेक्ट्रॉनिक कटर 01. इलेक्ट्रोनिक ड्रील मशीन 02. हाथ से चलाने वाला ड्रील मशीन 01.
रेती 10,आरी 01, पेचकस 03. छेनी-04,एक मैगजीन एवं 152 कारतुत बरामद किया गया।इस टीम में अनुमंडल पुलिप्त पदाशिकारी, सिमरी बख्तियारपुर, पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार, प्रभारी जिला आसूचना ईकाई,पु०नि० रामाशंकर,एवं पु०अ०नि० जय शंकर,पु०अ०नि० ज्योतिष कुमार, थानाध्यक्ष बनमाईटहरी. पु०अ०नि० अनिल कुमार सिंह शामिल रहे।पुलिस अधीक्षक ने टीम मे शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किये जाने की घोषणा कर हौसलाअफजाई की। वही दूसरी ओर
जिला आसूचना ईकाई को गुप्त सुचना प्राप्त हुई, कि ग्राम-रेगीनिया के मुख्य सड़क से एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर जा रहा है।जिला आसूचना ईकाई व सिमरी बख्तियारपुर थाना की पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए ग्राम-रेगीनिया के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा।
जिसको पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया।वही उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कारबाईन एवं 04 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। तथा उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर थाना मे मो रजा उर्फ पप्पू पिता मो अलाउद्दीन आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
वही एक अन्य मामले में सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सुचना प्राप्त हुई की ग्राम-सरडीहा नवीन नगर वार्ड नं0-03 के देवानंद सिंह उर्फ झरी सिंह अवैध हथियार एवं गोली रखता है।सिमरी बख्तियारपुर थाना की पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए ग्राम-सरडीहा में नवीन नगर वार्ड नं0-03 के देवानंद सिंह उर्फ झरी सिंह के घर पर छापामारी किया गया तो उसके पास से 12 जिन्दा कारतूस बरामद किया
गया तथा देवानंद सिंह उर्फ झरी सिंह गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर थाना मे आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।इस कारवाई टीम मे पु०अ०नि० प्रीति कुमारी सिमरी बख्तियारपुर थाना सशस्त्र बल,पु०नि० रामाशंकर, जिला आसूचना ईकाई,पु०अ०नि० जय शंकर, नरेन्द्र कुमार सिंह, थाना सिमरी बख्तियारपुर सहित अन्य मौजूद रहें।