Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्यअपराधबिहार

परिवारवालों के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज …

प्रभाष चंद्रा , बिहार नाउ, सुपौल 

सुपौल  -छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पति और सास के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है ..ये घटना उस वक्त घटी जब महिला पति और सास के साथ मेला देखने जा रही थी .बताया गया की रास्ते में पहले से घात लगाए गांव के ही दो लड़के इन्द्र देव राम और पप्पू राम के अलावे अन्य दो लड़कों ने उक्त महिला को अपने कब्जे में ले लिया और जब इस बात का विरोध महिला के पति और सास ने किया तो आरोपियों ने उन दोनो की बेरहमी से पिटायी कर दी ..जिसमें पति का सर भी फुट गया . पीड़िता ने बताया की उसके बाद चारों आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया जिसमें दो गांव के ही आरोपी थे ,जिसको वे पहचानती है ..जबकि दो अंजान थे ,जिसे वो नहीं जानती है ..घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल अपने पति और सास को इलाज के लिए प्रताप गंज अस्पताल लेकर चली गयी जहां उनका इलाज किया गया .जिसके बाद देर शाम पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है . इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए छातापूर पुलिस ने पीड़िता के लिखित आवेदन पर कांड अंकित कर महिला को मेडिकल के लिए भेज ,आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है ..डीएसपी गणपति ठाकुर ने बताया गया की नामजद आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है…

Related posts

नए साल के पहले दिन दर्दनाक हादसा,बिहार के 4 मजदूरों की महाराष्ट्र में जिंदा जलकर मौत…

Bihar Now

पंचतत्व में विलीन हुए सियासत के “संत” रघुवंश बाबू, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई…

Bihar Now

क्राइम को कमिट करने से पहले सलाखों के पीछे !… सहरसा पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में डकैती की योजना बना रहे अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो