मधुबनी- आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मधुबनी पुलिस अलर्ट है। शुक्रवार रात एसपी डॉ सत्य प्रकाश खुद मधुबनी शहर में फुट पेट्रोलिंग करते नजर आए।एसपी का कहना है कि आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए सीनियर से लेकर जूनियर तक सभी पुलिस अधिकारी और जवान रात के समय भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों के बीच मौजूद रहेंगे। सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि- पुलिस अधिकारी खुद सड़कों पर उतरें और फुट पेट्रोलिंग करें।
अलोक कुमार, मधुबनी