- बेतिया जिले के नौतन प्रखंड का हरदीपट्टी गांव शनिवार की सुबह बम विस्फोट से दहल उठा। विस्फोट इतनी जबरदस्त थी कि एक किलोमीटर तक का इलाका थर्रा उठा और पूरे गांव में अंधेरा छा गया। बम बनाने के दौरान हुए इस जबर्दस्त विस्फोट में कई घरों की छत उड़ गई। कई लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। तो वहीं एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई है। पूरा इलाका तहस-नहस हो चुका है।
शनिवार की सुबह की है। सभी घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई चल रही है।
मृतक की पहचान चौकट मियां के 30 वर्षीय पुत्र नुरैन मियां के रूप में की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि बम विस्फोट में एक युवक की मौत हुई है। आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं…
राजू ,बेतिया.