
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक बार फिर से खड़ी होने की जुगत में लग गई है ताकि 2020 में होने वाले विधान सभा चुनाव में लाज बच सके। इसके लिये जनता के बीच में जाकर चौपाल लगाने के निर्णय कांग्रेस ने लिया है।
इसके लिए आलाकमान के आदेश पर प्रदेश ईकाई आगामी 10 दिनों तक पटना से लेकर सूबे के हर जिलों में केन्द्र और बिहार सरकार की नाकामियों को लेकर हल्ला बोलेगी। बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि हम जनता के बीच जाकर केन्द्र और राज्य सरकार के आर्थिक नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। हम लोगों को बताएंगे कि किस तरीके से वर्तमान सरकार जनता के हितों के खिलाफ काम कर रही है। सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मदन मोहन झा ने आज से शुरू होने वाले कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी।
इस कड़ी में पर्चा वितरण, नुक्कड़ सभा, पैदल मार्च, जन सुनवाई, चौपाल और सेमिनार के माध्यम से सरकार के गलत नीतियों को जनता के बीच ले जाया जाएगा।