मानवता को शर्मसार करने वाली खबर बिहार की राजधानी पटना से है, जहां जबरन कार में बैठाकर पिस्टल के नोक पर एक युवती के साथ बलात्कार की गई… पीड़ित लड़की के मुताबिक, घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वो पीएम मॉल आई थी..
पीड़िता ने बताया कि आरोपी विनायक सिंह मुझसे दो मीनट बातें करने के बहाने से पास बुलाया और उसी दौरान जबरन कार खोलकर बैठा लिया.. इसके बाद मॉल के पास पाटलिपुत्र कॉलोनी के एक क्वाटर में ले जाकर कहा कि जैसा हम कह रहे, वैसा ही करो नहीं तो गोली मार देंगे.. जिसके बाद वो लोग मेरे साथ रेप किया… मामला सोमवार देर शाम की है…
पीड़िता ने इसकी शिकायत मंगलवार सुबह थाने में दर्ज करवाई है.हालांकि फेसबुक के माध्यम से आरोपी की भी पहचान कर लेने की बात सामने आ रही है….
चंद्रभूषण पाण्डेय, बिहार नाउ, पटना