Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित कार्यों की मुख्यमंत्री ने की समीक्षा… मोबाइल ऐप का किया लोकार्पण..

Advertisement

मुख्यमंत्री के निर्देश-

ऽ आहर, पईन, तालाब, पोखर, कुओं एवं चापाकलों को चिन्ह्ति कर उनका ब्योरा रखें। खासकर उत्तरी बिहार के जिलों में आहर, पईन का रिकाॅर्ड रखें। इसका ध्यान रखें कि आहर, पईन एक दूसरे से लिंक्ड है।

Advertisement

ऽ सार्वजनिक कुओं का मार्च तक जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करें। सार्वजनिक चापाकल हर हाल में फंक्शनल रहें, चापाकलों का मेंटेनेंस सुनिश्चित करने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग निरंतर निगरानी रखे। चापाकलों एवं कुआंें के किनारे सोख्ता का निर्माण अवश्य करायें।

ऽ चापाकलों के पानी का लोग दुरूपयोग नहीं करें। अगर पीने के लिये स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो और खुले में शौच से मुक्ति मिल जाये तो 90 प्रतिशत बीमारियों से छुटकरा मिल जायेगा।

ऽ हर घर नल का जल योजना के माध्यम से लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, चापाकल एवं कुओं की उपलब्धता से भी इस कार्य में और सहूलियत होगी, लोग उपलब्ध पेयजल का दुरुपयोग न करें।

ऽ राजगीर के आॅर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर में जल संचयन हेतु बड़ा और सुंदर तालाब का निर्माण कराया गया है। इस मॉडल के आधार पर अन्य जिलों में भी पहाड़ों के किनारे-किनारे तलहट्टी क्षेत्र में जल संचयन की संभावनाओं को तलाशें।

ऽ सौर ऊर्जा के उपयोग एवं उसके उत्पादन तथा ऊर्जा की बचत के लिए लोगों को प्रेरित करते रहें। इससे पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा और पैसों की भी बचत होगी।

ऽ स्ट्रीट लाइटों को जलाने के लिए सौर ऊर्जा का ही उपयोग करें।

ऽ अतिक्रमण मुक्त कराए गए जल संचयन क्षेत्रों के किनारे बसे गरीब लोगों के पुनर्वास हेतु समुचित कार्रवाई करें।

ऽ जल-जीवन-हरियाली अभियान के माध्यम से कई कार्य किए जा रहे हैं, इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं।

ऽ जल-जीवन-हरियाली अभियान के अवयवों पर तेजी से कार्य पूर्ण करें। इसके व्यावहारिक पहलुओं पर भी विशेष ध्यान देने की जरुरत है।

पटना 0:- मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक की।
समीक्षा के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव रविंद कुमार चैधरी ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के कार्यों से संबंधित जानकारी दी। जल-जीवन-हरियाली अभियान के मिशन निदेशक श्री्

राजीव रौशन ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जल-जीवन-हरियाली अभियान के सभी अवयवों यथा आहर, पईन, तालाब/पोखर, कुओं को चिन्ह्ति कर उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराना एवं उनका जीर्णोद्धार कराना, सार्वजनिक कुओं एवं चापाकल के किनारे सोख्ता का निर्माण, छोटी-छोटी नदियों/ नालों एवं पहाड़ी क्षेत्रों के जल संग्रहण क्षेत्रों में चेकडैम एवं जल संचयन की संरचना का निर्माण, नए जल स्त्रोतों का सृजन, गंगा जल उद्वह योजना, भवनों में छत वर्षा जल संचयन की संरचना, पौधशाला एवं सघन वृक्षारोपण, वैकल्पिक फसल, टपकन सिंचाई एवं नई तकनीकों का उपयोग, सौर ऊर्जा का उपयोग एवं ऊर्जा की बचत के लिए प्रोत्साहन के संबंध में अद्यतन प्रगति एवं जिलावार प्रगति की विस्तृत जानकारी दी।

समीक्षा के दौरान गया, गोपालगंज, समस्तीपुर, सहरसा, जहानाबाद, खगड़िया एवं औरंगाबाद जिले के जिलाधिकारियों ने अपने जिलों में जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी दी।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि आहर, पईन, तालाब, पोखर, कुओं एवं चापाकलों को चिन्ह्ति कर उनका ब्योरा रखें। खासकर उत्तरी बिहार के जिलों में आहर, पईन का रिकाॅर्ड रखें। इसका ध्यान रखें कि आहर, पईन एक दूसरे से लिंक्ड है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कुओं का मार्च तक जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि सार्वजनिक चापाकल हर हाल में फंक्शनल रहें एवं चापाकलों का मेंटेनेंस सुनिश्चित करने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग निरंतर निगरानी रखे। चापाकलों एवं कुआंें के किनारे सोख्ता का निर्माण भी अवश्य करायें। चापाकलों के पानी का लोग दुरूपयोग नहीं करें। अगर पीने के लिये स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो और खुले में शौच से मुक्ति मिल जाये तो 90 प्रतिशत बीमारियों से छुटकरा मिल जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर नल का जल योजना के माध्यम से लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, चापाकल एवं कुओं की उपलब्धता से भी इस कार्य में और सहूलियत होगी लेकिन लोग उपलब्ध पेयजल का दुरुपयोग न करें। उन्होंने कहा कि राजगीर के आॅर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर में जल संचयन हेतु बड़ा और सुंदर तालाब का निर्माण कराया गया है। इस मॉडल के आधार पर अन्य जिलों में भी पहाड़ों के किनारे-किनारे तलहट्टी क्षेत्र में जल संचयन की संभावनाओं को भी तलाशें।
मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि सौर ऊर्जा के उपयोग एवं उसके उत्पादन तथा ऊर्जा की बचत के लिए लोगों को प्रेरित करते रहें। इससे पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा और पैसों की भी बचत होगी। स्ट्रीट लाइटों को जलाने के लिए सौर ऊर्जा का ही उपयोग करें, इससे वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त कराए गए जल संचयन क्षेत्रों के किनारे बसे गरीब लोगों के पुनर्वास हेतु समुचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के माध्यम से कई कार्य किए जा रहे हैं, इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। जल-जीवन-हरियाली अभियान के अवयवों पर तेजी से कार्य पूर्ण करें। इसके व्यावहारिक पहलुओं पर भी विशेष ध्यान देने की जरुरत है।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान कीे सूचना प्रबंधन प्रणाली एवं मोबाईल ऐप्प का लोकार्पण किया।
बैठक में मुख्य सचिव  दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  चंचल कुमार सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मुख्यमंत्चिििश्री्ीी, मुमुख्त्श्प्र्म्र्म्म
’’’’’’

Related posts

बिहार नाउ की खबर का असर, DGP गुप्तेश्वर पांडे ने सासाराम में पदस्थापित महिला कांस्टेबल से की बात, किया हौसला अफजाई…

Bihar Now

Breaking : तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत

Bihar Now

CM-PK की गुप्त मुलाकात,क्या बन गई बात ?…बंद कमरे में दोनों के बीच घंटों हुई बातचीत…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो