Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

गया पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में टॉपर्स को करेंगी सम्मानित..

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ साउथ बिहार के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंच गईं। यहां गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया। यहां वह सड़क मार्ग से बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर जाएंगी और महाबोधि मंदिर का दर्शन करेंगी। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

महाबोधि मंदिर में दर्शन करने के बाद दोपहर तक वे गया जिले के टिकारी अनुमंडल के पंचानपुर के समीप स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ साउथ बिहार के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आ रही हैं। यहां पर अलग-अगल संकाय में टॉप किए स्टूडेंट्स को सम्मानित करेंगी।

Advertisement

इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. बोधगया से लेकर गया शहर के रास्ते से होते हुए पंचानपुर स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ साउथ बिहार तक जो भी रूट है, वहां बैरिकेडिंग की गई है। जब तक उनका कारकेड मूवमेंट में रहेगा, तब तक उक्त रास्तों पर आवाजाही पूरी तरह बंद है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में विशेष विमान से आज पटना से गया के लिए रवाना हुई। राष्ट्रपति को पटना हवाई अड्डे पर विदाई दी गई। हवाई पट्टी पर राष्ट्रपति को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्रिमंडल के सदस्यगण, मेयर पटना नगर निगम सीता साहू, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी, अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय डॉ. एस० सिद्धार्थ, आयुक्त, पटना प्रमण्डल कुमार रवि, पुलिस महानिरीक्षक, पटना रेंज राकेश कुमार राठी, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने उन्हें विदाई दी तथा उनके सुखद यात्रा की कामना की।

Related posts

Breaking : बोकस वोटिंग रोकने को लेकर मौजूदा विधायक के समर्थकों ने लोजपा के पोलिंग एजेंट सहित 5 लोगों को बुरी तरह पीटा, अस्पताल में भर्ती..

Bihar Now

Big Breaking : JDU नेता का आपत्तिजनक हालात में वीडियो वायरल, वीडियो कॉलिंग के दौरान चैटिंग करते वीडियो वायरल, राजगीर JDU महादलित सेल के नेता का है वीडियो…

Bihar Now

रिलायंस बीपी मोबिलिटी लगाएगी हजारों बैटरी स्वैपिंग स्टेशन, स्वीगी के डिलिवरी वाहन होंगे इलेक्ट्रॉनिक…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो