पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर दिए बयान से नवजोत सिद्धू की मुश्किलें काफी बढ़ गईं. पहले कपिल शर्मा के शो से बाहर होने की खबरें आईं और अब फिल्म सिटी मुंबई में उनकी एंट्री पर बैन लगाया गया है. यह फैसला फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलोयी (एफडब्लूआईसीई) ने लिया है.
एफडब्लूआईसीई ने फिल्म सिटी मैनेजमेंट को एक पत्र भेजकर फिल्म सिटी में एंट्री पर रोक लगाने की मांग की हैं. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिनेइम्पलाईज ने गोरेगांव के दादा साहेब फाल्के फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक को एक पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि वह अपने स्टूडियो में नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तानी कलाकारों तथा गायकों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाएं और उनकी कोई भी शूटिंग करने की अनुमति न दें. एफडब्लूआईसीई में कुल 29 यूनियन हैं जिसके सदस्यों की संख्या लाखों में है.