Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनफोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

महागठबंधन में तकरार जारी, फिर फंसा पेंच, तेजस्वी के अड़ियल रवैए पर कांग्रेस का तंज….

Advertisement

बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में चल रही खींचतान अब टूट के कागार पर आ गया है. महागठबंधन में अब टूट तय है. कांग्रेस ने तेजस्वी यादव के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. दिल्ली में हुई कांग्रेस आलाकमान की बैठक में जहां गठबंधन बचने की खबर आई तो वहीं पटना में आकर फिर पेच फंस गया है…

आरजेडी ने  जो ऑफर दिया था उससे कांग्रेस काफी नाराज थी. दिल्ली में हुई बैठक के बाद अब कांग्रेस ने तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि कांग्रेस पर हालात के लिए तैयार है. इसके साथ ही शक्ति सिंह गोहिल ने तेजस्वी को इतिहास याद दिलवाते हुए कहा है कि जब कांग्रेस साथ थी तो राजद का परिणाम बेहतर आया था.

Advertisement

इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने रुख को कड़ा कहते हुए कहा है कि अगर अड़ियल रवैया रहा तो कांग्रेस कोई भी कदम अपने सहयोगियों के साथ उठा सकती है. इसके साथ ही शक्ति सिंह गोहिल ने तेजस्वी यादव के सूझबूझ पर भी सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस यादव ने कहा कि अगर लालू यादव जेल से बाहर होते तो टिकट बंटवारे में इतनी देरी नहीं होती. कांग्रेस टिकट बंटवारे में हो रही देरी से नाराज है. इसके साथ ही गोहिल ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए मोबाइल दिखाया और कहा कि मोबाइल का जमाना है तो काहे को बातचीत के लिए जना है.

महीप राज, बिहार नाउ, पटना

 

Related posts

पटना में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक, विधायकों को एकजुट करने की पहल… भाजपा विधायकों का दावा एकजुट है NDA…

Bihar Now

कोरोना को लेकर सरकार काफी गंभीर, हर डेडिकेटेड अस्पताल में होगी सपोर्ट टीम की तैनाती…बाढ़ नियंत्रण को लेकर भी सरकार तैयार, तमाम नदियों का जलस्तर अभी है स्टेबल…

Bihar Now

35 लाख आबादी वाले समस्तीपुर में 10 विधायक और 2 सांसदों में कोई भी जिले का नहीं है, क्या यहां एक भी काबिल आदमी नहीं है? कर्पूरी ठाकुर के संसदीय क्षेत्र के सांसद का चेहरा किसी ने देखा ही नहीं: प्रशांत किशोर…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो