Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

‘हादसा विचलित करने वाला, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’, बालासोर में बोले PM मोदी…

Advertisement

PM नरेंद्र मोदीओडिशा के बालासोर पहुंचे,  जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री पहले ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किए और फिर कटक के अस्पताल का दौरा किए, जहां घायलों को उन्होंने मुलाकात कर जायजा लिया…

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो गई है और 900 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद 43 ट्रेनें रद्द की गई है. ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद अब तक 43 ट्रेन रद्द की गई हैं. 1 एक्सप्रेस आंशिक तौर पर रद्द की गई हैं. इसके साथ ही 38 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. 1 को Reschedule किया गया हैं. 9 ट्रेनों को दोनों तरफ एक स्टेशन पहले रोका जा रहा है.

Advertisement

घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक भयंकर हादसा हुआ। असहनीय वेदना मैं अनुभव कर रहा हूं और अनेक राज्यों के नागरिक इस यात्रा में कुछ न कुछ उन्होंने गंवाया है। जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है, ये बहुत बड़ा दर्दनाक और वेदना से भी परे मन को विचलित करने वाला है …

जिन परिवारजनों को injury हुई है उनके लिए भी सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। जो परिजन हमने खोए हैं वो तो वापिस नहीं ला पाएंगे, लेकिन सरकार उनके दुख में, परिजनों के दुख में उनके साथ है। सरकार के लिए ये घटना अत्यंत गंभीर है, हर प्रकार की जांच के निर्देश दिए गए हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसको सख्त से सख्त सजा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

मैं उड़ीसा सरकार का भी, यहां के प्रशासन के सभी अधिकारियों का जिन्‍होंने जिस तरह से इस परिस्थिति में अपने पास जो भी संसाधन थे लोगों की मदद करने का प्रयास किया। यहां के नागरिकों का भी हृदय से अभिनंदन करता हूं क्योंकि उन्होंने इस संकट की घड़ी में चाहे ब्‍लड डोनेशन का काम हो, चाहे rescue operation में मदद की बात हो, जो भी उनसे बन पड़ता था करने का प्रयास किया है। खास करके इस क्षेत्र के युवकों ने रातभर मेहनत की है।

मैं इस क्षेत्र के नागरिकों का भी आदरपूर्वक नमन करता हूं कि उनके सहयोग के कारण ऑपरेशन को तेज गति से आगे बढ़ा पाए। रेलवे ने अपनी पूरी शक्ति, पूरी व्‍यवस्‍थाएं rescue operation में आगे रिलीव के लिए और जल्‍द से जल्‍द track restore हो, यातायात का काम तेज गति से फिर से आए, इन तीनों दृष्टि से सुविचारित रूप से प्रयास आगे बढ़ाया है।

लेकिन इस दुख की घड़ी में मैं आज स्‍थान पर जा करके सारी चीजों को देख करके आया हूं। अस्पताल में भी जो घायल नागरिक थे, उनसे मैंने बात की है। मेरे पास शब्द नहीं हैं इस वेदना को प्रकट करने के लिए। लेकिन परमात्मा हम सबको शक्ति दे कि हम जल्‍द से जल्‍द इस दुख की घड़ी से निकलें। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इन घटनाओं से भी बहुत कुछ सीखेंगे और अपनी व्‍यवस्‍थाओं को भी और जितना नागरिकों की रक्षा को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ाएंगे। दुख की घड़ी है, हम सब प्रार्थना करें इन परिजनों के लिए।

Elite Institute

Related posts

Breaking : “2000 के नोट वापस लेने का फैसला, ब्लैक मनी को व्हाइट करना”… RJD का केंद्र सरकार पर हमला…

Bihar Now

Big Breaking : दरभंगा में दिनदहाड़े लाखों की लूट, हथियार के बल पर वारदात को दिया गया अंजाम…

Bihar Now

Big Breaking: टूट गया गोपालगंज व मोतिहारी का तटबंध, दर्जनों गांव जलमग्न…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो