Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्यजीवन शैलीबिहार

आईओसी के कार्यपालक निदेशक ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

Advertisement

बेगूसराय – महात्मा गांधी के स्वच्छ एवं विकसित भारत की कल्पना को चरितार्थ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय के लोक उद्यम विभाग के निर्देश पर बरौनी रिफाइनरी में भी 31 अगस्त तक चलने वाला स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया। इसके पहली कड़ी में बरौनी रिफाइनरी में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कि प्रशासनिक भवन में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मानस बरा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) बी बी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) आर के झा एवं मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) ए के तिवारी की उपस्थिति में रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। शपथ दिलाने के बाद कार्यपालक निदेशक ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छ एवं विकसित भारत की कल्पना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत चरितार्थ कर रहे हैं। हम सबों को स्वच्छता के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए इसे अपने दैनिक जीवन का रूटीन हिस्सा बनाना चाहिए। क्योंकि स्वच्छता ही धन है। हम सबको ना सिर्फ खुद के परिवार, बल्कि समाज और राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए स्वच्छता के माध्यम से हर समय प्रेरक कार्य करने चाहिए। क्योंकि जहां स्वच्छता होगा वहां बेहतर स्वास्थ्य भी होगा। कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि शपथ ग्रहण के बाद वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशासन एवं कल्याण, सीएसआर) नीरज कुमार ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान कर्मचारियों, अभिभावकों और स्थानीय ग्रामीणों के लिए आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। मौके पर आईओओए प्रतिनिधि सिद्धार्थ कुमार, सभी महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, बीटीएमयू के पदाधिकारी, अन्य अधिकारी, कर्मचारी, ठेका श्रमिक एवं ट्रेड अप्रेंटिस आदि उपस्थित थे।

Advertisement

वीरेंद्र कुमार,बिहार नाउ,बेगूसराय

Related posts

Big Breaking : दरभंगा पेट्रोल कांड का मुख्य आरोपी शिव कुमार झा गिरफ्तार, नेपाल के पास से हुई गिरफ्तारी…

Bihar Now

विधायकों पर हमले व पिटाई की दोषियों को बचाने की कोशिश में नीतीश सरकार… कार्रवाई नहीं हुई, तो जाएंगे कोर्ट – प्रेमचंद मिश्रा, कांग्रेस MLC…

Bihar Now

जिले में मिशन परिवार विकास पखवाड़ा के तहत लोगों को किया गया जागरुक

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो