बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा पश्चिमी पंचायत के छठव्रती का डाला लेकर घर लौटकर जाने के क्रम में अज्ञात हमलावरों के गोली के शिकार से एक की मौत हो गयी ।
मृतक की पहचान बथनाहा पूर्वी पंचायत के चकवा निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र हिमांशु शेखर उर्फ रुपेश (३८ वर्ष ) के रुप में की गई है । जानकारी के अनुसार गोली लगने के उपरांत ईलाज हेतु सीतामढी़ ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गई ।
जानकारी के अनुसार मृतक आपराधिक छवि का व्यक्ति था । बीते छः माह पूर्व अपने ग्रामीण किसी दलित की लड़की को भगा ले गया था । छठ पर्व में घर आया था । घाट से घर डाला ले जाने के क्रम में अज्ञात हमलावरों ने घर के पास ही गोली मार दिया
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल रवाना हो चुकी है ।