Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फ़ैशनफोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

IIT कानपुर मेंं आज सत्येंद्र कुमार दुबे अवार्ड से नवाजे गए बिहार के IPS विकास वैभव…

Advertisement

IIT कानपुर द्वारा सम्मानित किये गए ईमानदार और तेज तर्रार छवि के आईपीएस अधिकारी विकास वैभव|इन्हें आज सत्येंद्र कुमार दुबे अवार्ड से नवाजा गया| विकास वैभव बिहार की जनता में ईमानदार और तेज तर्रार छवि के लिए लोकप्रिय पुलिस अधिकारी हैं|

Advertisement

विकास वैभव आईआईटी कानपुर के छात्र रह चुके हैं, जहां से आईआईटी से 2001 में मैकेनिकल से बीटेक करने वाले विकास ने 2003 में UPSC एग्जाम क्लियर किया और बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी के तौर पर उनकी पोस्टिंग हुई|

बता दें कि आईआईटी कानपुर हर साल देश के किसी न किसी ईमानदार पुलिस अधिकारी को सत्येंद्र कुमार दुबे मेमोरियल अवॉर्ड प्रदान करता है. इंजीनियर सत्येंद्र कुमार दुबे की उनकी ईमानदारी के चलते हत्या की गई थी| सत्येंद्र आईआईटी कानपुर के ही छात्र थे और उन्हीं की याद में हर साल ये सम्मान आईआईटी कानपुर के द्वारा देश के किसी ईमानदार पुलिस अधिकारी को दिया जाता है| 2019 में ये सम्मान डीआईजी विकास वैभव को मिला है.

ये है IPS विकास वैभव की शौर्य की कहानी :

DIG विकास वैभव पटना, बाघा, रोहतास और दरभंगा जिले में एसपी से लेकर एसएसपी तक की पोस्ट पर जनता की सेवा कर चुके हैं|बिहार में विकास अपने क्षेत्र के जिले में जनसंवाद कार्यक्रम शुरू करके जनता के दिलों में अपनी जगह भी बना चुके हैं| इस जनसंवाद कार्यक्रम में वे जनता से खुले मंच पर उनकी हर शिकायत को सुनते और उसका समाधान करवाते थे| 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री आवास के सामने से अवैध गाड़ी को उठवा लेने का साहस भी विकास वैभव ने दिखाया था|

विकास वैभव को साल 2015 में पटना का SSP बनाया गया था| चुनाव के दौरान विकास वैभव ने सीएम हाउस के सामने से एक अवैध गाड़ी उठवा लिया था| इसके बाद सरकार ने उन्हें चुनाव से पहले पटना के SSP पद से हटा दिया था| हालांकि चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान उन्हें फिर से पटना का SSP बना दिया| सरकार में फिर से नीतीश कुमार आए और अपने पहले तबादले में विकास वैभव को पटना के SSP पद से हटाया|

अभिषेक झा, एडिटर, बिहार नाउ

Related posts

नीति आयोग की रिपोर्ट पर सुशील मोदी का बड़ा बयान…लालू- राबड़ी राज के दौरान सरकारी अस्पताल के बेड पर सोते थे कुत्ते, NDA राज में हुए कई नए बदलाव

Bihar Now

नीतीश सरकार पर कीर्ति झा आजाद का जोरदार हमला…

Bihar Now

नीतीश सरकार पर विजय सिन्हा का तीखा हमला…बोले- लूट खसोट का भेंट चढ़ा नल जल योजना, राज्य में पीने का पानी के लिए हाहाकार …

Bihar Now