अपराधों पर नियंत्रण करने मेंं बिहार सरकार विफल – कीर्ति

बिहार में बढ़ते अपराध पर कीर्ति झा आजाद ने नीतीश सरकार पर तंज कसा है.उन्होंने बिहार नाउ को फोन करते हुए बताया की बिहार में अपराध चरम पर है, लेकिन गठजोड़ की सरकार सिर्फ सत्ता के गांठ सुलझाने में लगी रहती है.
कीर्ति झा आजाद ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण करने में बिहार सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे है और सूबे की सरकार सिर्फ़ और सिर्फ सत्ता बचाने के लिए तरह तरह हथकंडे अपना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अब ये नहीं चलने वाला है क्योंकि जनता जाग चुकी है.जिसका परिणाम बिहार विधानसभा उपचुनाव में दिख गया, जिसमें जनता डबल इंजन के सरकार को आइना दिखाने का काम की है.उन्होंने बिहार नाउ की खबर देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है.
साथ ही उन्होंने कहा की देश की राजधानी दिल्ली मेंं भी अपराधों का कुछ ऐसा ही हाल है.दिल्ली सरकार भी सिर्फ हवा-हवाई बातें करती है,लेकिन जमीनी हकीकत सच्चाई से कोसों दूर नजर आती है.
बता दें की कीर्ति झा आजाद को हाल मेंं ही दिल्ली कांग्रेस कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष का कमान मिला है,जिसके बाद वो लगातार तमाम मुद्दों पर दिल्ली सरकार को आइना दिखा रहे है.कीर्ति झा दरभंगा के पूर्व सांसद रह चुके हैं..
ब्यूरो रिपोर्ट, बिहार नाउ