
जहानाबाद में एक राजद नेता के भाई को गोली मार कर हत्या करदी है। दीवाली की रात जहां परिवार के लोग खुशियाँ मना रहे थे वहीँ अपराधियों ने एक राजद नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह घटना जिले के टेहटा ओपी क्षेत्र के देकुली गांव के समीप स्थित डीजल दुकान में दुकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक जिले के राजद नेता मनोज यादव के चचेरे भाई अवधेश यादव उर्फ अवध यादव थे।
बताया जा रहा है कि अवध यादव की देकुली गांव के समीप ही एनएच 83 पर डीजल की दुकान है। बीती रात दीवाली के दिन लक्ष्मी पूजा करने के बाद वे दुकान में ही सोए थे। सोए अवस्था में ही अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अवध यादव के सिर में गोली मारी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और सदर विधायक सुदय यादव मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली। वही पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी …