दरभंगा के अशोक पेपर मील थाना क्षेत्र अंतर्गत जदयू नेता हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार सहित कई सामान बरामद किए गए ।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में बिलासपुर हायाघाट निवासी मोहम्मद गुलाब का पुत्र मोहम्मद रिजवान आलियाबाद निवासी मोहम्मद अलीम का पुत्र मोहम्मद अमीरुल, मोहम्मद रब्बानी और मोहम्मद अलाउद्दीन है। इन अपराधियों के पास से एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस एक खोखा स्कॉर्पियो गाड़ी सहित 132000 नगदी बरामद हुआ।
आपको बता दें कि 3 दिसंबर को जदयू नेता मुन्ना खान हायाघाट से कुछ काम के सिलसिले में दरभंगा जा रहे थे जिस बीच अपराधियों ने गाड़ी रुकवा कर फिल्मी स्टाइल में मुन्ना खान को गोली मारते हुए उनकी लाशों को लेकर गायब हो गया था।
यह घटना पुलिस के लिए भी पहली बना हुआ था लेकिन घटना के चंद घंटों बाद पुलिस ने लाश सहित एक अपराधी को गिरफ्तार किया था।
राजू सिंह, दरभंगा