झारखंड मिथिला मंच के तत्वावधान मे आज मंच कार्यालय मिथिला दलान पर बाबा लक्ष्मी नाथ गोसाँई की जयंती मनाई गइ। इस अवसर पर बाबा लक्ष्मी नाथ गोसाँइ को श्रद्धासुमन अर्पित की गइ। मृत्युँजय झा ने बाबा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। आज के कार्यक्रम मे संयोजक अमर नाथ झा ने बाबा के विषय मे अनेक कथाओं के विषय मे बताया। महासचिव संतोष झा ने कार्यक्रम का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सतीश झा, श्रीकान्त झा,धैर्यनारायण झा,विद्यानंद ठाकुर,प्रदीप चौधरी,हेमकान्त झा,मनोज झा प्रवीण झा,नंदु झा सुजीत झा आदि उपस्थि थे।