पटना की सड़कों पर जाप कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ..लेकिन पप्पू यादव के अभी तक सड़क पर न आने को लेकर कई तरह कयास लगाए जा रहे थे..इसी बीच पप्पू यादव ने खुद सूचना देते हुए थोड़ी देर में सड़क पर उतरने की बात कही है..
थोड़ी देर में पप्पू यादव सड़क पर उतर कर अनोखो अंदाज में विरोध प्रदर्शन करेंगे..पप्पू यादव अपने कुछ समर्थकों के साथ हाथ को जंजीर में बांध कर केंद्रऔर राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे…
चन्द्रभूषण पाण्डेय , बिहार नाउ, पटना…