सुपौल के किशनपुर का था युवक नरसिंग झा
Exclusive-:
राजीब झा , बिहार नाउ, सहरसा
सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरीख गाँव के समीप अज्ञात अपराधी ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के किशनपुर थाना अंतर्गत अगुवार गाँव के नरसिंग झा को अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दिया। मृतक नरसिंग झा के पास से प्राप्त कागजात से मिली जानकारी के अनुसार मृतक विकानो फूड्स लिमिटेड में काम करता था। हालांकि घटना के बाद बिहरा थाना प्रभारी रणवीर कुमार छापेमारी में जुट गई है।