बेगूसराय में आज एक दर्दनाक हादसे में ड्यूटी में तैनात एक एएसआई की हार्ट अटैक से मौत हो गई । मृतक मोहन राम मटिहानी थाना में कार्यरत थे । बताया जा रहा है कि आज सवेरे जब वह विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत चौकीदारों से पूछताछ कर रहे थे इसी दौरान उन्हें हर्ट अटैक हुआ ।
मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि मोहन राम को सबसे पहले गैस की शिकायत हुई और थाने पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें स्थानीय पीएचसी में ले गए जहां से उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया । लेकिन बेगूसराय आते-आते मोहन राम की रास्ते में ही मौत हो गई ।
एएसआई मोहन राम की मौत से पूरे पुलिस महकमे का माहौल गमगीन हो गया है। एसपी अवकाश कुमार सहित वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने एएसआई मोहन राम की आकस्मिक मौत पर संवेदना व्यक्त की है ।
धनंजय झा, बिहार नाउ,बेगूसराय
कर्मी्