Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

सियासी गलियारों में शोक की लहर, नहीं रहे पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर…

Advertisement

लम्बे समय से थे बीमार, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस, लीवर कैंसर से थे पीड़ित…

सहरसा :- बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की दुखद खबर सामने आ रही है। सहरसा जिले के महिषी विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पुर्व मंत्री अब्दुल गफूर की मौत हो गई। वे आरजेडी के पुराने नेताओं में गिने जाते थे। अ

गफूर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र सहित जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। आरजेडी विधायक अब्दुल गफूर पिछले कई दिनों से बीमार थे पहले उन्हें इलाज के लिए पटना के पारस हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया था लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने के कारण बाद में उन्हें दिल्ली ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। ब

Advertisement

चलें कि आरजेडी विधायक अब्दुल गफ्फूर लिवर कैंसर से पीड़ित थे। लगातार उनका इलाज चल रहा था। 5 मई 1959 को उनका जन्म सहरसा जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था। सिमरी बख्तियारपुर से स्कूली शिक्षा पाने वाले डॉ० अब्दुल गफूर ने सहरसा कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली और फिर पटना विश्वविद्यालय से MA की पढ़ाई पूरी की उन्होंने उर्दू में पीएचडी की उपाधि भी ली। 1995 में अब्दुल गफूर ने कांग्रेस के दिग्गज नेता लहटन चौधरी को महिषी विधानसभा सीट पर मात देकर सनसनी फैला दी थी।

जनता दल से अलग होकर लालू यादव ने जब राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया तब अब्दुल गफूर उनके साथ आ गए। वह लगातार महिषी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे। बिहार में 2015 में बनी महागठबंधन की सरकार में अब्दुल गफूर अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री भी रहे। उनकी मौत से कोसी ने एक नेता खो दिया जिसकी भरपाई निकट भविष्य में सम्भव नहीं है।

रितेश हन्नी ,बिहा नाउ, सहरसा

Related posts

सरकार के खिलाफ आंदोलन..भूखमरी के कगार पर बस संचालक…सरकार से की मांग, नहीं मानने पर आत्मदाह की धमकी !…

Bihar Now

ट्रैक्टर पलटने से दबकर एक महिला की मौत, एक बच्ची घायल…

Bihar Now

उपेन्द्र कुशवाहा ने RJD पर साधा निशाना…नीतीश कुमार से डील का खुलासा करने को कहा…

Bihar Now