इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है बेगूसराय से, जहां उप प्रमुख के ड्राइवर पर अपराधियों ने हमला किया है..इस हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.. हालांकि इस हमले में उप प्रमुख के ड्राइवर बाल बाल बच गए हैं…
जानकारी के मुताबिक, बखरी के उप प्रमुख अमित देव के ड्राइवर पर अपराधियों ने बम से हमला किया है..इसके बाद उनपर गोली भी चलाई गई… हालांकि इस हमलें में वो बाल बाल बच गए हैं.. मामला परिहारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है… पुलिस मामले की जांच में जुट गई है..
धनंजय झा,बिहार नाउ, बेगूसराय