Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिहारब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरमतोराजनीतिराष्ट्रीयस्वास्थ्य

सीएम नीतीश कुमार को डॉक्टरों ने लिखी चिट्ठी,संजय कुमार को फिर से सौंपा जाए स्वास्थ्य विभाग की कमान..

Advertisement

बिहार में कोरोना की वजह से बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था और सीएम नीतीश की नाराजगी के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के पूर्व प्रधान सचिव संजय कुमार के आने की चर्चा गर्म है। आम लोगों के साथ ही अब डॉक्टरों के सबसे बड़े संघ आईएमए ने भी सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मांग की है कि संजय कुमार को दुबारा प्रधान सचिव बनाया जाए ताकि कोरोना से बिगड़ती हालात पर नियंत्रण लाया जा सकेगा

आईएमए के सचिव डॉ सुनील कुमार और वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने साफ कहा कि जब तक संजय कुमार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव थे तब तक हालात नियंत्रण में थी और अस्पतालों की सही से मॉनिटरिंग भी की जा रही थी साथ ही कोरोना से जुड़े डाटा भी ससमय उपलब्ध कराए जा रहे थे लेकिन वर्तमान प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत के आने के बाद हर जगह त्राहिमाम मचा है और यहां तक कि ये किसी से संवाद और राय विचार भी नहीं करते हैं।

Advertisement

अंदरखाने में चर्चा है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी चाहते हैं कि संजय कुमार को ही फिर से आपदा जैसी आपात हालात में प्रधान सचिव बनाया जाए। यहां तक कि 2 दिनों पहले कैबिनेट मीटिंग में ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत की सीएम के सामने पोल खोल दी थी और शिकायत की थी कि उदय सिंह कुमावत मंत्री की बात नहीं सुनते हैं जिसके बाद सीएम ने जमकर प्रधान सचिव को फटकार लगाई थी और चेतावनी देते हुए कहा था कि आपसे नहीं संभलता है तो आपको हटा दिया जाएगा।

Related posts

लेप्रा सोसाइटी संस्था की स्थापना दिवस का आयोजन, निशुल्क कुष्ठ रोगियों के सेवा भाव में जुड़ा है ये संस्था…

Bihar Now

Big Breaking : दिनदहाड़े आरा में एक युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाज़ुक, पटना रेफर..

Bihar Now

बेगूसराय में फिल्मी अंदाज में लूट की कोशिश, सरकारी बोर्ड लगे वाहन से वारदात को दिया अंजाम ,ग्रामिणों ने अपराधियों को धर दबोच कर किया पुलिस के हवाले…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो