Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीबिहार

वेतन भुगतान व वेतन निर्धारण में सुधार को लेकर 28 मई से होगा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन…

Advertisement

संघ ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आमरण अनशन की बनाई रणनीति*

*शिक्षकों के साथ हो रहे नाइंसाफ़ी के खिलाफ होगा अनिश्चिचतकालीन आमरण अनशन – पंकज सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष*

Advertisement

सुपौल : नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान, अप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन भुगतान, जी ओ बी मद से आच्छादित सभी शिक्षकों का 15% वृद्धि के साथ वेतन भुगतान, 15% वृद्धि का बकाया ऐरियर, वेतन निर्धारण में हुई गड़बड़ी का सुधार, सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों को कनीय शिक्षक के बराबर वेतन,सेवा पुस्तिका का वितरण सहित अन्यान्य समस्याओं को लेकर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सुपौल की बैठक कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सुपौल जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में आदर्श मध्य विद्यालय सुपौल में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षकों ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष 15% वेतन निर्धारण में हुई गड़बड़ी के तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि वेतन निर्धारण में भारी गड़बड़ी की गई है। जहाँ 15% वृद्धि पश्चात वेतन में वृद्धि होना तो,वही 10 से 15% तक वेतन कटौती कर वेतन निर्धारण किया गया है। बैठक में अप्रशिक्षित शिक्षकों ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय पटना के न्यायादेश और वरीय अधिकारी के आदेश के बावजूद भी 18 माह से वेतन बाधित कर मानसिक और आर्थिक रुप से परेशान किया जा रहा है। शिक्षक रमेश कुमार रमण ने कहा कि बिना वजह 65 माह से वेतन बाधित कर परेशान किया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा शिक्षकों को बेवजह परेशान करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे शिक्षकों में कुंठा की भावना जागृत होगी और इसका दुष्प्रभाव शिक्षा व्यवस्था में देखने को मिलेगा। उन्होंने पीड़ित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा संघ आपके सभी समस्याओं के समाधान को लेकर कृतसंकल्पित है। आप धैर्य बनाएं रखें। जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित और मौखिक रूप से सभी समस्याओं के समाधान को लेकर 27 तारीख तक का अल्टीमेटम दिया गया है। बावजूद समस्याओं का समाधान नही हुआ तो, 28 से आप सबों के समस्याओं के समाधान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष लोकतांत्रिक ढंग से अनिश्चिचतकालीन आमरण अनशन सह सत्याग्रह आन्दोलन छेड़ा जाएगा। संघ आमरण अनशन की पुरी योजना तैयार कर चुका है। कहा कि शिक्षकों के साथ हो रहे नाइंसाफ़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे सुधारात्मक प्रयास की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों से शिक्षकों से अपील किया कि आप सभी ससमय विद्यालय पहुंचकर विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था को मजबूत बनाएं। कहा कि आप राष्ट्र निर्माता है,तो बच्चें भावी भारत का तकदीर है।लिहाजा भारत को मजबूत बनाने में आपका योगदान अमूल्य है। इसे समझने का प्रयास करें। इस मौके पर जिला संरक्षक सुनील कुमार यादव, जिला कार्यालय सचिव एहतेशामूल हक, जिला सचिव मनोज कुमार रजक, जिला अनुशासन समिति अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, सचिव निशार अहमद,अमित कुमार सिंह,शाकिर हुसैन, मुस्लिम आलम, गीता देवी,आलोक कुमार,मुमताज अंजुम,सुमन कुमार भगत,गीता कुमारी,ज्योति कुमारी,कुमारी सुनीता,कंचन कुमारी,आशीष कुमार,रंजन कुमारी,मंजू देवी,श्वेता आनंद, रूबी कुमारी,मो०अब्दुल रसीद, इशरत परवीन,पूनम कुमारी,रनेश कुमार राम,मीना कुमारी,लक्ष्मण मंडल,मो०नजमुद्दीन, नीतू कुमारी, चन्द्र कला देवी,मो०रफीक आलम,गजाला तवस्सुम,अमरदीप कुमार,पंकज कुमार यादव,मुकेश पासवान,
जिला प्रतिनिधि नरेंद्र कामत आदि मौजूद थेे

बी के गुप्ता, बिहार नाउ, सुपौल

Advertisement

Related posts

सरकार से अलग होते ही बदले मांझी के सुर … नरेंद्र मोदी की तारीफ की, कहा- योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मोदी और रामदेव ने दिलाया…

Bihar Now

सीवान में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, पत्नी समेत 2 की हालत नाज़ुक…सनकी पति ने दिया वारदात को अंजाम…

Bihar Now

Big Breaking : 31 मार्च तक पूरा बिहार लॉक डाउन, नीतीश सरकार ने लिया फैसला…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो