Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य

विपक्षी दलों की बैठक पर गिरिराज सिंह का तीखा हमला, पहले गोबर और गंगा जल से प्रायश्चित करें नीतीश …

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पटना में 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बड़ी बैठक को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। पटना में विपक्षी दलों के महाजुटना पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश को जिसके साथ बैठक करना है करें लेकिन उससे पहले उन्हें प्रायश्चित करना होगा। नीतीश पहले गाय के गोबर और गंगा जल से प्रायश्चित करें उसके बाद बैठक बुलाएं…

दरअसल, बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में लगे नीतीश कुमार को उनकी मेहनत का फल मिलने जा रहा है। कहा जा रहा है कि 12 जून के पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने वाली है और इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को घेरने की रणनीति तय हो जाएगी। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी बैठक में शामिल होने के लिए तैयार हो गई है। विपक्ष की इस बैठक को लेकर सियासत गर्म हो गई है। पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने इसको लेकर बड़ा हमला बोला..

Advertisement

गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों के साथ बैठक कर रहे हैं इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पहले उन्हें 25 जून का दिन भी तय कर लें जिस दिन वे प्रायश्चित करेंगे। गिरिराज सिंह ने कहा कि 74 के आंदोलन के उपज रहे नीतीश कुमार जेपी के नेतृत्व में राजनीति में आए लेकिन आज वही नीतीश कांग्रेस के साथ घूम रहे हैं और प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। नीतीश कुमार आपातकाल के दिन भूल गए क्या और किस मुंह से नीतीश कांग्रेस के साथ एकता की बात कह रहे हैं। इसलिए नीतीश पहले गाय के गोबर, गंगा के बालू से प्रायश्चित करें…

Elite Institute

Related posts

Update Now : मोतिहारी में एक व्यवसाई को अपराधियों ने मारी गोली, हालात नाजुक…

Bihar Now

अब इंतजार खत्म !… मैथिली वेब सिरीज़ “नून रोटी” 27 अक्टूबर को होगी रीलीज … बेरोज़गारी और पलायन को किया गया रेखांकित…

Bihar Now

RJD का दरभंगा में अनोखा विरोध प्रदर्शन,बैल गाड़ी में रस्सी बांध खींची कारें, टमटम सहित साइकिल से निकाला गया विरोध मार्च…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो