Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
जीवन शैलीटॉप न्यूज़

रंग लाने लगी है माया कौशल्या फाउंडेशन की पहल,बच्चों की पाठशाला में सहयोग को आगे आया लायन्स क्लब

लोहिया नगर झुग्गी झोपड़ी के शिक्षा से वंचित बच्चों के बीच ज्ञान का अलख जगाने के लिए युवाओं के सहयोग से माया कौशल्या फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई बच्चों की पाठशाला अब रंग लाने लगी है। सामाजिक लोगों के सहयोग से पाठशाला का शेड बनने के बाद विविध प्रयोगात्मक कार्य हो रहे हैं।
विभिन्न संघ, संगठन, समाजिक लोगों के द्वारा शिक्षण सामग्री के साथ लगातार नाश्ता एवं भोजन भी मुहैया कराया जा रहा है। इसी कड़ी में इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष बबली मस्करा के नेतृत्व में शनिवार को बच्चों की पाठशाला में सभी बच्चों के बीच भोजन का वितरण किया गया।
 इसके बाद लायंस क्लब बेगूसराय के द्वारा कॉपी, कलम, स्लेट, पेंसिल आदि का वितरण किया गया है। साथ ही सभी बच्चों को एक-एक ड्रेस देने भी की घोषणा की गई। इससे पहले टीम के आते ही सभी बच्चों ने आगत अतिथियों का स्वागत जोरदार ताली और ठहाके के साथ स्वागत किया गया। मौके पर लायंस क्लब के सचिव कृष्णा हिसारिया, संयुक्त सचिव अंकित मनकोटिया, कोषाध्यक्ष अभिषेक अरोड़ा, रौशन कुमार एवं बाइट के संजय कुमार सिंह भी मौजूद थे।
वीरेन्द्र, बिहार नाउ, बेगूसराय

Related posts

हाय रे “सु”शासन !… जमीनी विवाद में एक बच्ची की पिटाई, फिर जिंदा जलाने की कोशिश…हालत नाजुक..

Bihar Now

समय पर प्रश्नपत्र नहीं मिलने से नाराज छात्राओं का बवाल, परीक्षा रद्द…

Bihar Now

तेजस्वी यादव के कोविड ‘सेंटर’ पर JDU का सियासी वार !…कहा – लापतागंज के नायक तेजस्वी यादव का है नया राजनीतिक नाटक…”

Bihar Now