Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्यअपराधटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़

सहरसा में एक्शन मोड मे दिखी पुलिस, हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

Advertisement

राजीव झा,बिहार नाउ ,सहरसा

जिले में बढ़ती अपराध को लगाम लगाने के लिए अपराधी की धड़पकड़ एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जारी है। एसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया कि , बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरीख के समीप कुछ अपराधी ने 24 अगस्त को सुपौल जिले के किशनपुर निवासी नरसिंग झा की गोली मार कर हत्या कर दिया था। वहीं 27 अगस्त को सौरबाजार बैजनाथपुर मार्ग पर फाइनेंस कंपनी से लूटपाट की गई थी। दोनों कांड का उद्भेदन कर लिया गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जो हत्या हुई उसमें कुल छह लोग शामिल थे जिसमें दो को सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व टीम ने हथियार के साथ ग्रिफ्तार कर लिया। ग्रिफ्तार अपराधी में पहला अनिल यादव पिता बम यादव बेला बगरौली थाना बिहरा का निवासी है जबकि दूसरा मोहम्मद समीम पिता स्वर्गीय मोहम्मद नईम घर चंद्रयान थाना नवहट्टा का निवासी है। इन अपराधी के पास से पिस्टल , कारतूस ,गोली आदि समान बरामद हुआ है और इन लोगों ने स्वीकार्य किया कि इस हत्या में यही लोग शामिल थे।

सौरबाजार थाना अंतर्गत जो लूट की घटना घटित हुई उसमें चार की ग्रिफ्तारी हुई उसमें दीपक कुमार पिता विलाश यादव , सुमित कुमार पिता महेंद्र मिस्त्री , विपिन कुमार पिता कैलाश यादव , मनोज शर्मा पिता छोटेलाल तांती सभी सौरबाजार निवासी थे। इन अपराधी के पास से भी देशी कट्टा , जिंदा कारतूस , मोटरसाइकिल , नगद राशि सहित अन्य समान बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार , सुमन कुमार , द्रवेश कुमार आदि के द्वारा इन लोगों को पकड़ा गया है और अन्य के खिलाफ छापेमारी जारी है और जल्द ही उन्हें भी ग्रिफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी…

Bihar Now

बिहार में कांग्रेस का जन वेदना मार्च के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन !

Bihar Now

IMA की ओर से स्वाभिमान गोष्ठी का आयोजन, “चलो गांव कि ओर ” अभियान पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की जरूरत…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो