प्रभाष चंद्रा , सुपौल
सुपौल के गांधी मैदान में गणेश महोत्सव को लेकर भव्य आयोजन किया गया है जिसमें हर दिन संध्या को आयोजित होने वाली आरती श्रधालूओ के आकर्षण का केंद्र बन गया है । बताया जा रहा है कि भगवान गणेश कि मूर्ति के सामने हर दिन धणुची आरती किया जाता है जिसमें बंगाल से आए कलाकरों सूर्य देव ग्रुप द्वारा ये प्रस्तुति कि जाती है ।
जिसमें सैकड़ों लोग देखने पहुचते हैं और लोग इस आरती में मंत्र मुग्ध हो जाते हैं ।मालूम हो कि गणेश पूजा समिति सुपौल द्वारा आयोजित ये गणेश पूजा हर साल होती है करीब सात सालों से गांधी मैदान में ये पूजा आयोजित कि जाती रही है जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं ।