मधुबनी में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है… पुलिस ने 9 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है..इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एसआईटी टीम की गठित की थी.. जिसमें सदर एसडीपीओ कामनी बाला को मुख्य एसआईटी का बनाया था…
पुलिस कप्तान ने प्रेसवार्ता करके जो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार हुए था उसके विषय मे जानकारी दी । हालांकि अपराधी के पास से एक देसी सिक्सर , 9 मोबाईल , एक स्कार्पियो गाड़ी और एक लॉकेट भी पुलिस को बरामद हुआ है…
आलोक कुमार, बिहार नाउ, मधुबनी