
बी एन सिंह पप्पन, क्राइम रिपोर्टर , सहरसा
जेल की सफर तय करने के बाद अब पप्पू देव् राजनीति का सफर शुरू करने की तैयारी में है. सोमवार को जेल से निकलने के बाद पप्पू देव् ने कहा कि मेरा खून का कतरा बेसहारा लोगों एवं अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिये बहेगा.
उन्होंने कहा कि आज तक जितने भी मुकदमा हमारे ऊपर किए गये सभी हमारे विरोधियों के साजिस का नतीजा है।हमे शुरू से न्यायालय पर भरोसा था आज भी है.अब मेरा एक ही उद्देश्य रहेगा कि समाज ने जो वर्ग दवे कुचले ,बंचित हैं उन्हें न्याय के लिए कुछ नेता वोट की राजनीति करते ,उन्हें न्याय दिलाना मेरा मकसद है।
उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि मैं समाज के हुक्म के बगैर एक कदम आगे नही बढूंगा।समाज के लोग मुझ राजनीत में उतरेंगे तो मैं पीछे भी नही हटूंगा.मुझे विश्वास है समाज अब इस बेटा को न्याय के पथ पर चलने में हमे जरूर मदद करेगे..