EXCLUSIVE : नए यातायात कानून को सख्ती से लागू करने के लिए देश के तमाम जिलों में संबंधित अधिकारी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं.इसी क्रम में दरभंगा जिला परिवहन विभाग ने एक निर्देश जारी कर ” नो हेलमेट ,नो पैट्रोल” की शुरुआत की. लेकिन महज चंद घंटों में ही उनके आदेश का कितना असर हुआ, इसकी हकीकत जानने के लिए बिहार नाउ ने रियलिटी चेक किया, जिसमें आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए पेट्रोल पंप पर पाया गया….
जिले के तमाम पेट्रोल पंप पर खुलेआम लोगों को बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया जा रहा है .जबकि इस संबंध में जिला परिवहन विभाग के द्वारा पेट्रोल पंप मालिकों को सख्त निर्देश दिया गया था…
पेट्रोल पंप मालिकों से जब बात हुई तो उन्होंने आगे से ऐसा कुछ ना होने की बात कहने लगे…
आपको बता दें कि सड़क दुर्घटनाएं से मौत के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए दरभंगा परिवहन विभाग की ओर से सभी पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देश दिया गया था , कि पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के आए हुए को पेट्रोल नहीं दिया जाए…
इसका मुख्य उद्देश्य है कि बिना हेलमेट के दुपहिया वाहनों से होने वाले दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु या शारीरिक अपंगता को कम करना है …यह आदेश आमजन के जान माल की सुरक्षा हेतु बेहतरीन पहल है….बावजूद हमारे रियलिटी चेक में पेट्रोल पंप ने आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए पाए गए…
राजू सिंह, बिहार नाउ ,दरभंगा