नवहट्टा व सत्तरकटैया के BDO को था बीएसओ का अतिरिक्त प्रभार…
जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत कार्य कर रहे आपूर्ति पदाधिकारी पदाधिकारी को नवहट्टा एवं सत्तरकटैया आपूर्ति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जिला आपूर्ति शाखा के पत्रांक 431-2 के आलोक में कहा गया कि सत्तरकटैया प्रखंड के बीडीओ मोहम्द बरकतुल्लाह जो बीडीओ सह बीएसओ के प्रभार में थे एवं नवहट्टा बीडीओ विवेक रंजन जो कि बीएसओ के प्रभार में थे उनको कार्य की प्रशाशनिक व्यस्तता को देखते हुए इस प्रभार से मुक्त किया जाता है।
महिषी बीएसओ मोहम्द बरकतुल्लाह जब तक कोई अधिकारी नही आते है तब तक नवहट्टा एवं सत्तरकटैया के अतिरिक्त प्रभार में बीएसओ मोहम्द बरकतुल्लाह ही रहेंगे।
राजीव झा,कोसी ब्यूरो हेड,बिहार नाउ.