पटना में मौजूदा हालात को लेकर चारों ओर से लगातार फजीहत होने के बाद नीतीश कुमार मंगलवार को देर शाम एक्शन मोड में दिखे.उन्होंने हालात को लेकर हुई किरकिरी के बाद कई अधिकारियों की क्लास लगायी.और इसके बाद खुद पटना की सड़को पर निरिक्षण के लिए निकल पड़े.
काफी दिनों के बाद नीतीश कुमार अपने पुराने अंदाज़ में दिखे.उन्होंने निरीक्षण करने के दौरान ऑन द स्पॉट अधिकारियो को कई निर्देश दिए.साथ ही कई इलाको मे जाकर पीड़ितों से मिलकर उनके हालात का जायजा लिया..
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की शाम पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे जहां बाढ़ राहत के लिए खाना-पानी का पैकेट बनाया जा रहा था |
सीएम उसका निरीक्षण कर के पटना के जलजमाव क्षेत्र राजेंद्रनगर,कंकडबाग,सैदपुर, योगीपुर, जीरो माइल, और छोटी पहारी का निरीक्षण करते हुए प्रभवित लोगों से भी मिले और सभी सम्प हाउस का भी निरीक्षण किया…
अभिषेक झा,एडिटर,बिहार नाउ