
राजधानी पटना में अपराधियों ने लूट के दौरान एक महिला को गोली मार कर घायल कर दिया है । घटना में गंभीर रुप से घायल महिला को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
सूचना के अनुसार कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर पुल पर एक महिला से अपराधियों ने उसकी चेन छिनने की कोशिश की। महिला ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी।
गोली चलने की आवाज सुनते ही पुल पर अफरा-तफरा का माहौल पैदा हो गया। अपराधी इस दौरान मौके से फरार हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच में में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।