जिस पर सरकार चलाने की जिम्मेदारी हो, सूबे की लोगों की जिम्मेदारी हो,और सब कुछ उनके हाथों में हो,और वह खुद रेस्क्यू होते हैं,लेकिन 5 दिनों बाद भी सूबे के लोगों की तो छोड़िए, अपने पड़ोसियों की सुध लेना मुनासिब नहीं समझते हो, तोआप ऐसे नेता को किस रूप में देखेंगे. ऐसा ही काम बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने किया है. जलजमाव में फंसने के बाद किसी की सुध लेना सही नहीं समझा.
लेकिन आज शुक्रवार को पटना पीड़ितों के मसीहा व जन जन के नेता पप्पू यादव वहां भी पहुंच गए और सुशील मोदी के पड़ोसियों की मदद की.जिनको इन्होंने भगवान भरोसे छोड़ आया था.
पप्पू यादव आखिरकार कमर भर पानी में उतरकर सुशील मोदी के पड़ोसियों तक राहत पहुंचाए. लगातार 7 दिनों से पप्पू यादव पटना की सड़कों पर डटे हुए हैं. हर क्षेत्र,हर इलाके में जाकर पीड़ितों को हरसंभव सहायता पहुंचा रहे हैं. ऐसे में पीड़ितों के लिए वाकई मौजूदा वक्त में पप्पू यादव मसीहा हैं..