
सहरसा में आतंकी गतिविधि की खबरें को लेकर एसपी राकेश कुमार ने खंडन किया है. उन्होंने बिहार नाउ से बताया कि अभी तक उनको शहर मेंं NIA की आने की सूचना नहीं है और न ही कोई आतंकी गतिविधि है.
इस मसले पर बिहार नाउ को सहरसा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना नही है। NIA स्वतंत्र है और वह कहीं भी जा सकती है। लेकिन सहरसा में ऐसी कोई सूचना नही है। आंतकी की घुसने की सूचना अफवाह मात्र है। इस से लोगों को घबराने की कोई जरूरत नही है।
राजीव कुमार, बिहार नाउ,सहरसा