राजीब झा / सहरसा
सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर पुरीख गांव में अशोक चौधरी ने अपने पिताजी स्व0 वेदानंद चौधरी के दूसरी पूण्य तिथि पर स्कूली बच्चों के बीच कलम कॉपी सहित अन्य समानों का वितरण किया।
चौधरी ने बताया कि मेरे पिताजी का जन्म सोलह जून 1938 को हुआ था एवं मृत्यु ग्यारह नवंबर 2017 को हुआ। पिताजी शिक्षक थे एवं उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अलग क्रांति पैदा किया। उन्होंने बताया कि दूसरी पूण्य तिथि पर पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव नारयण सिंह सहित अन्य लोगों ने उनके तस्वीर पर माल्यापर्ण किया।