मुंबई। सुप्रीम कोर्ट के महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट करवाने के फैसले के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है। देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हालांकि जनता ने जनादेश बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन को दिया था लेकिन शिवसेना ने गठबंधन धर्म नहीं निभाया। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने पहली ही बैठक में सौदेबाजी शुरू कर दी थी।
फडणवीस ने साफ कहा कि हमने कोई ढाई-ढाई साल के सीएम का वादा नहीं किया था। फडणवीस ने आगे कहा कि हमारे पास अब बहुमत नहीं है। मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं।
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबईराजनीतिराष्ट्रीय