इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है राजधानी दिल्ली से जहां एक बार फिर दिल्ली के अनाज मंडी के उसी बिल्डिंग में आग लग गई है, जहां कल 43 लोगों को आग ने अपने लपेटे में ले लिया था।
एक बार फिर दिल्ली के उसी बिल्डिंग में आग लगने से है अफरा-तफरी का माहौल है चार दमकल की गाड़ियां मौके वारदात पर भेजी गई है रेस्क्यू टीम भी मौके वारदात पर पहुंच चुकी हैं ।
आपको बता दें रविवार को दिल्ली के अनाज मंडी के इसी बिल्डिंग में आग लग गई थी जिसमें 43 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया गया था लेकिन एक बार फिर दूसरी बार आग लगने से सवाल खड़े हो गए हैं आखिर ये हादसा है या हत्या ?