मधुबनी में भी ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का व्यापक असर दिख रहा है। माकपा समेत कई संघ संगठनों के लोग एनएच 105 को जाम कर दिया है और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं । ट्रेड यूनियनों के हड़ताल में इन लोगों की मुख्य मांगे है कि देश में महंगाई , भ्रष्टाचार, निजी करण, मजदूर के खिलाफ कानून बनाए जा रहे हैं इसके खिलाफ हड़ताल है। इसके साथ ही सीएए, एनपीआर और जेएनयू में हिंसक हमला के दोषियों पर कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं।
स्थानीय कम्यूनिस्ट नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर जेएनयू में हमला किया गया इसके अलावा केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है और गरीबों का लगातार शोषण किया जा रहा है । इस हड़ताल की वजह से जहां बाजार में दुकानें बंद हैं वहीं बैंक, सरकारी ऑफिस में भी ताले लटके हैं।
आलोक कुमार, बिहार नाउ, मधुबनी