उत्पाद अधीक्षक समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज, शराब कारोबारियों को मदद पहुंचाने का मामला…
शराब बंदी को लेकर सूबे के मुखिया व पुलिस महकमे के मुखिया के लाख कोशिशों व दावों के बावजूद शराब माफिया पर लगाम लगना मुश्किल नजर आ रहा है.. दरअसल शराब माफिया और शराबी पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी जिस पर हो और वही माफिया का काम करने लगे , तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता कि सूबे में शराबबंदी की हकीकत क्या है…
एक ऐसा ही ताजा मामला सहरसा से आया है, जहां जिन पर जिले में हो रही शराब बिक्री व माफिया पर नकेल कसने की जिम्मेदारी थी, वो खुद इस धंधे को बढ़ाने में माफियाओं से हाथ मिला बैठे.. यानि जिले के उत्पाद अधीक्षक सहित 4 साथी इसमें संलग्न थे, जिनपर आज एफआईआर दर्ज किया गया है…

शराब बरामदगी मामले में अनियमितता बरतने व आरोपी को मदद पहुंचाने के जुर्म में उत्पाद विभाग के निरीक्षक फैयाज अहमद व सहायक अवर निरीक्षक विरेन्द्र पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है.हालांकि उत्पाद अधीक्षक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया..पुलिस उत्पाद अधीक्षक की तलाश में जुट गई है… बिहार नाउ के पास एफआईआर की कॉपी मौजूद है….
बी.एन.सिंह.पप्पन, क्राइम हेड के साथ रितेश हन्नी, बिहार नाउ, सहरसा