
ज्यादातर अपने कार्यशैली को लेकर सवालों के घेरे में रहने वाली पुलिस की मुस्तैदी ने इस बार बड़ी घटना को होने से टाल दिया है.. इस मामले में पुलिस की मुस्तैदी ने लोगों को फिर विश्वास करने बाध्य कर दिया है…
जी हां, मामला मुंगेर का है, जहां आपसी विवाद को लेकर जमकर झड़प हुई और मामला जबतक खूनी संघर्ष का रुप लेता, तब तक मौके वारदात पर पुलिस पहुंच गई थी…जिसके कारण बड़ी वारदात पर गई…
SP लिपी सिंह ने बिहार नाउ से बात करते हुए बताया कि स समय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी,जिसको लेकर तमाम हुड़दंगी मौके से फरार हो गए थे.. हालांकि मौके से 6 खोखा बरामद हुआ है…साथ ही एसपी किसी भी भूमि विवाद की पहले से जानकारी होने से इंकार की..
SP लिपी सिंह ने इसको आपसी वर्चस्व की लड़ाई करार देते हुए किसी तरह की रंगदारी मांगने की बातों को गलत बताया…
राजेश कुमार, बिहार नाउ, मुंगेर…