त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बंशी चौक स्थित शिव ट्रेडर्स के सामने बाइक की डिक्की से एक उचक्के ने डिक्की में रखे 30 हजार रुपये लेकर रफ्फूचक्कर हो गए। ब
दें कि जदिया थाना क्षेत्र के दतुआ निवासी संजय कुमार त्रिवेणीगंज स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 30 हज़ार रुपये निकाल कर त्रिवेणीगंज बाजार के बंशी चौक स्थित खाद बीज दुकान शिव ट्रेडर्स पर मक्कई की फसल के लिए दवाई लेने पहुंचे। दुकान के सामने वो अपनी बाइक खड़ी कर दवाई ले रहे थे।
इसी दरम्यान एक उच्चका मौका पाकर डिक्की को खोल कर सारे रुपये लेकर भाग निकले। हालांकि घटना का सारा वाक्या दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.वहीं मौके पर पहुँची त्रिवेणीगंज पुलिस सीसीटीवी फुटेज़ के आधार पर उक्त उचक्के की तालाश में जुट गई है।इधर पीड़ित व्यक्ति का घटना को लेकर रोरो कर बुरा हाल है।
प्रभास चंद्रा, बिहार नाउ, सुपौल
कुु