Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधबिहारराजनीतिराष्ट्रीय

“हाय” रे पैसा… पैसे को लेकर अपने ही भाई ने की भाई की हत्या !

Advertisement

बेगूसराय में नगर थाने की पुलिस ने हाईवोल्टेज ड्रामे का पटाक्षेप करते हुए हत्या या हादसा मामले का उद्भेदन कर लिया है । दरअसल शनिवार की शाम सीएसपी संचालक शशि कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई थी लेकिन मृतक शशि कुमार के चचेरे भाई ने ही पैसे के लोभ में इस हादसे को हत्या का रूप देने के लिए षड्यंत्र रच डाला । मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा ओवरब्रिज की है । लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले का पटाक्षेप कर लिया है

य दरअसल शनिवार की शाम मटिहानी थाना क्षेत्र के मनीअप्पा निवासी सीएसपी संचालक शशि कुमार एसबीआई की बाघा शाखा से पांच लाख रुपये निकालकर अपने केंद्र पर जा रहे थे । इसी क्रम में उनकी बाइक एक दूसरी बाइक से टकरा गई जिससे वह सड़क के दाएं तरफ गिर गए और पीछे से आ रही एक बोलेरो की चपेट में आ गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई ।

Advertisement

लेकिन इस घटना के बाद शशि कुमार के साथ मौजूद उनके एक रिश्तेदार को शशि कुमार के चचेरे भाई ने समझा-बुझाकर गलत बयान बाजी करवाई । जिसमें शशि कुमार के साथ मौजूद अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार अपराधियों रुपये लूट लिए और इस लूटपाट के दौरान शशि कुमार की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर पड़े जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई । बाद में पुलिस ने शशि कुमार के शव का पोस्टमार्टम भी करवाया ।

पोस्टमार्टम के बाद लोगों ने शव के साथ ट्रैफिक चौक के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया एवं जमकर बवाल काटा । लेकिन पुलिस की तत्परता से इस पूरे मामले का उद्भेदन हो गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक शशि कुमार के चचेरे भाई आरोपी प्रभात कुमार को हिरासत में ले लिया है एवं पूछताछ कर रही है । पुलिस के द्वारा पूरी रकम भी बरामद कर ली गई है।
क्ष्
– इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद मृतक के परिजनों ने जहां मदद की गुहार लगाई है वहीं स्थानीय लोग पुलिस की वाहवाही करने से नहीं चूक रहे । साथ ही साथ घटना को नया रूप देने वाले आरोपी चचेरे भाई की भर्त्सना भी स्थानीय लोग कर रहे हैं । अ

अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि अपने आप में यह नए-नए तरीके से पुलिस को गुमराह करने वाला मामला था । लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले को तत्परता से निपटा लिया इसके लिए स्थानीय प्रशासन धन्यवाद का पात्र है । इस घटना के पटाक्षेप के बाद देर रात लोगों ने सड़क जाम को हटा दिया । फिलहाल स्थिति पूरी नियंत्रण में है ।

धनंजय झा बिहार नाउ बेगूसराय

Related posts

“सतिघाट राजघाट मुख्य मार्ग सोहरबा पुल का डायवर्शन पानी के बहाब में बह जाने से 8 पंचायत के लाखों आबादी का आवागमन ठप”…

Bihar Now

सवाल पूछने पर भड़के जदयू नेता आरसीपी सिंह, पत्रकार को दी पढ़ने लिखने की नसीहत…

Bihar Now

Big Breaking : बिहार में बहार है, अपराधियों की जयजयकार है !… दिनदहाड़े CSP संचालक की गोली मारकर हत्या, सुशासन को खुली चुनौती !…

Bihar Now