Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
फोटो-गैलरीबिहार

“सतिघाट राजघाट मुख्य मार्ग सोहरबा पुल का डायवर्शन पानी के बहाब में बह जाने से 8 पंचायत के लाखों आबादी का आवागमन ठप”…

Advertisement

दरभंगा : कुशेश्वरस्थान बिधानसभा का एकदिवसीय दौरे पर पहुँचे समाजसेवी त्रिभुवन कुमार व आरटीआई एक्टिविष्ट विनोद कुमार छतिग्रस्त डायवर्शन का निरीक्षण किये। त्रिभुवन कुमार ने कहा कमला नदी पर बने पुल लगभग 4 जिला का मुख्य मार्ग का केंद्र बिंदु के रूप में प्रतीत होता है क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण डायवर्शन बनाया गया लेकिन संवेदक का मुंशी सहित कर्मी का लापरवाही के कारण देर रात पानी के तेज बहाव में बह गया

जिस वजह से क्षेत्र अंतर्गत चिगड़ी सिमराहा घोरदौर शाहपुर शनिचरा पकाही झझरा कुबोटन बोहरबा समैला पंचवटी चौक बरना मैनठा गोठानी हथरा झीलोरिया बसौल सहित दो दर्जनों से अधिक गाँव के लाखों लोगों का आवागमन ठप हो गया है ततच्छन संबंधित राजस्व अधिकारी शह प्रभारी अंचलाधिकारी शुभम श्रीवास्तव से दूरभाष के माध्यम से बात हुई

Advertisement

तत्क्षण राजस्व कर्मचारी को भेजकर जांच पड़ताल में उपरांत दो नाव का बहाल कर यातायात परिचालन कर दिया गया है। वही आरटीआई एक्टिविष्ट विनोद कुमार ने संवेदक प्रोजेक्ट मैनेजर और मुंशी पति की हमला करते हुए कहा यह तमाम घटनाएं सतीघाट राजघाट मार्ग का मुख्य दोषी है क्योंकि विगत 2 साल से निर्माण कार्य चल रहा है इसमें दलाल सहित लोगों के चपॉलूसी के कारण मुंशी मनमानी कर रहा है संवेदक मनमानी कर रहा है जिस वजह से 30% भी काम पूरा नहीं हो सका और मार्ग के अंदर लगभग में 7 से 8 जगह पर डायवर्शन कार्य प्रारंभ किया लेकिन अर्ध निर्मित दशा में छोड़ दिया है

उपरोक्त बिंदुओं पर दूरभाष के माध्यम से प्रोजेक्ट मैनेजर से संपर्क स्थापित किए उन्होंने आश्वासन दिया है। वैकल्पिक सड़क पंचवटी चौक से हथरा झीलोरिया बसौल होते हुए गिरगिटिया तक कठिनाइयों को दूर करते हुए यातायात को बहाल करेंगे साथी जितने पुल पुलिया अर्ध निर्मित है उसको ततच्छन पूरा करेगे।

वहीं छात्र नेता दिलखुश कुमार ने संवेदक प्रोजेक्ट मैनेजर सहित कार्य में लगे सभी कर्मी को चेतावनी देते हुए कहा 2 दिन के अंदर वैकल्पिक व्यवस्था पूरा नहीं किया जाता है तो 15 दिन के अंदर सभी पुल पुलिया का निर्माण नहीं किया जाता है तो संपूर्ण कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र का एक बड़ा आंदोलन होगा जो इतिहास गवाह बनेगा संवेदक प्रोजेक्ट मैनेजर को शबक मिलेगा
छोटू कुमार मोहम्मद रहमानी राजेश कुमार सुजीत कुमार राय संतोष पधार ददन यादव मुकेश कुमार सोहेब रणबीर कुमार सुशील कुमार सहित सैकड़ों जनमानस उपस्थित थे

Elite Institute

Related posts

बीजेपी के सम्राट का तंज, कहा – जब पक्षी ही उड़ गया, तो विपक्षी एकता क्या होगा ?… बिहार में महाराष्ट्र जैसा हाल होगा…

Bihar Now

बिहार के मुख्य सचिव एयर एंबुलेंस से भेजे गए दिल्ली, सर में चोट लगने से है इंजूरी…

Bihar Now

मुंगेर : जमालपुर PHC की बड़ी लापरवाही, जच्चा-बच्चा को तेल की जगह लगाया गया एसिड!

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो