Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना योद्धा के रुप में सहरसा के SDO सदर को किया गया सम्मानित…

Advertisement

निस्वार्थ सेवा और दृढ़ निश्चय के साथ विषम परिस्थितियों में अपनी कर्तव्य परायणता और निष्ठा के साथ काम कर रहे इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरा देश और दुनियां पिछलें कई महीनों से आफत में है।

लगातार देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।सरकार देश में लॉकडाउन-2 लगा चुकी है,जो 3 मई तक लगा रहेंगा उसके बाद देश की मौजूदा तस्वीर को देखतें हुए सरकार आगें के लिए दिशा निर्देश देगें।सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहीं है,की कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के चैन को तोड़ने के लिए घर में रहना जरूरी है

Advertisement

।आप बेवजह घर से बाहर ना निकलें लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।तभी हम कोरोना महामारी से जीत पायेंगे।आप घर पर है,और घर के बाहर पूरे देश के आवामों की सुरक्षा डॉक्टर,नर्स,पुलिसकर्मी और अन्य लोगों के हाथ में होती है।जो अपने घर परिवार से दूर होकर खुद जान को जोखिम में डालकर रात दिन आपकी सुरक्षा में लगें रहतें है।

इन्ही कोरोना योद्धाओं को इनके हौसलाअफजाई के लिए धन्यवाद ज्ञापन पत्र दिया गया।भाजपा युवा मोर्चा सहरसा के जिला महामंत्री अभिषेक बर्धन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,भाजपा प्रदेशध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल एवं बिहार भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह के आह्वान पर कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से उत्पन्न हुई इस विकट एवं विषम परिस्थिति में पुलिस,डॉक्टर,नर्स,सफाई कर्मी,बैंक,पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों के प्रशंसनीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने को कहाँ गया।इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा सहरसा के निर्वतमान ज़िला महामंत्री अभिषेक बर्धन,ज़िला मंत्री संतोष गुप्ता ,ज़िला उपाध्यक्ष प्रत्यय झा के द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में सदर अनुमंडल पदाधिकारी शम्भू नाथ झा को सम्मानित किया गया…

को उनके द्वारा जान को जोखिम में डालकर अपने घर–परिवार छोड़ बिना किसी परवाह के अपने आपको समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित किया है ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी शम्भू नाथ झा सर को प्रशंसनीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापन पत्र एवं चादर देकर सम्मान करने का कार्य किया गया।

बी एन सिंह पप्पन के साथ रितेश हन्नी, बिहार नाउ,सहरसा

Related posts

IRC के 80 वें वार्षिक तकनीकी प्रदर्शनी का पथ निर्माण मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Bihar Now

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में फिर से लॉक डाउन की जरूरत – प्रेम चंद्र मिश्रा

Bihar Now

एक खनन अधिकारी का ड्राइवर खनन माफिया तो कैसे रुकेगा अवैध खनन ?..

Bihar Now