Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य

सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा को किया संबोधित, कहा – हमलोग काम करते हैं और सेवा करते रहेंगे, अनाप सनाप बोलने वालों पर कुछ नहीं बोलना…

Advertisement

दरभंगा : बिहार में 2 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है.. तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है.. इसी क्रम में सीएम नीतीश कुमार ने उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए आज दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पहुंचे..कुशेश्वरस्थान विधानसभा के NDA प्रत्याशी अमन हजारी के पक्ष में वोट डालने की सीीए नीतीश कुमार ने जनता से अपील की…

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के विलासपुर में सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया.. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधी पर जमकर निशाना साधा.. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाम लिए बगैर लालू यादव के शासन काल की याद दिलाते हुए अपने शासनकाल की तमाम उपलब्धियां बताई..

Advertisement

. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान हमलोग लगातार काम करते रहे लेकिन जरा उन से आपलोग पूछिए कि आपदा के वक्त वो कहॉ गायब हो गए थे.. सीएम नीतीश कुमार ने जनता से बिना नाम लिए विरोधी से सवाल पूछने के लिए आग्रह किया..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल की तमाम उपलब्धियां बताई साथ ही उन्होंने लालू यादव के शासन काल की याद भी दिलाते दिखे.. उन्होंने कहा कि जो लोग ये कहते हैं कि पढ़ाई व शिक्षा को लेकर हमलोगों ने कुछ नहीं किया, तो जरा उनसे पूछिए कि हमारे शासन से पहले उनको जब जनता ने मौका दिया था तब शिक्षा की क्या स्थिति थी, ये जरा बता दें..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए नाम लिए बगैर विरोधी भी जमकर बरसे.. उन्होंने कहा कि जनता ने जब भी हमें मौका दिया हम काम किए हैं और करेंगे.. लेकिन यहाँ कुछ लोगों को काम से कोई लेना देना नहीं, सिर्फ कमाई से मतलब रहता है…

इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, मंत्री जीवेश मिश्रा, मो.फातमी, बेनीपुर विधायक सह जेडीयू जिलाध्यक्ष अजय चौधरी सहित तमाम एनडीए के वरिष्ठ नेता व विधायक मौजूद रहे…

Related posts

नीतीश कुमार को लेकर “PK” का बड़ा दावा !… अगर नीतीश कुमार की पार्टी को अगले लोकसभा चुनाव में पांच सीट भी आ गया, तो सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे “PK”…

Bihar Now

शराब मिलने पर संबंधित इलाके के थानाध्यक्ष एवं चौकीदार होंगे निलंबित…

Bihar Now

“नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रचने वाले कभी नहीं हो सकते कामयाब “… कहीं निगाहें कहीं निशाने, क्या हैं दानिश रिजवान के बयान के मायने ?…पशुपति पारस को दी शुभकामनाएं…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो