Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

एक्शन मोड में मुंगेर के DM, राइस मिल की मनमानी की जांच करने खुद पहुंचे DM …

Advertisement

मुंगेर : शुक्रवार की शाम को मुंगेर डी एम नवीन कुमार कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर निरीक्षण करने हेतु तारापुर अनुमंडल के लिए निकले मगर हवेली खड़गपुर अनुमंडल के दो राइस मिल का निरीक्षण किए एक दीपांजलि ट्रेडर्स राइस मिल दूसरा शंकर भंडार राइस मिल यह दोनों राइस मिल की जांच के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी,जिला प्रबंधक खाद्ध निगम पदाधिकारी खड़गपुर एस डी ओ समेत कई अन्य पदाधिकारी भी साथ मे थे।

राइस मिल की जांच में डी एम नवीन कुमार ने कहा यह मिल में पैक्स द्वारा धान कितना मिला उस धान से चावल कितना निकला चावल की गुणवत्ता कैसी है तथा इस मिल से चावल एफ सी आई को जा रहा है कि नही और कितना चावल अबतक एफ सी आई को गया और अभी भंडार में कितना धान है और चावल कितना है।

Advertisement

सबसे अहम इस मिल की लाइसेंस है कि नही तथा लाइसेंसधारी है कि नही मगर लाइसेंस सही पाया गया।इस मिल की बारीकी से जांच के लिए पैक्स से धान कितना मिला और कितना चावल निकला तथा एफ सी आई को कितना चावल भेजा गया इसकी गुणवत्ता और भंडार में कितना धान और चावल है इसकी जांच के लिए साथ मे आए जिला सहकारिता पदाधिकारी और जिला प्रबन्धक खाद्ध निगम पदाधिकारी को इन दोनो मिल की पूरी जांच कर शाम को रिपोर्ट करने अपने पास जिलाधिकारी नवीन कुमार ने निर्देश दिए।

ऐसे इस राइस मिल की जांच से पूरे इलाके में खलबली मच गई खासकर अवैध राइस मिल बालो पर जो चोरी छिपे राइस मिल चला रहे है।

मनीष कुमार, बिहार नाउ, मुंगेर

Related posts

बिहार की मशहूर साहित्यकार अनामिका और मैथिली रचनाकार कमलकांत झा को मिला वर्ष 2020 का साहित्य अकादमी पुरस्कार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी शुभकामनाएं..

Bihar Now

पावर स्टार पवन सिंह और चाँदनी सिंह का नया सावन गीत “भोले भंडारी” रिलीज के साथ वायरल…

Bihar Now

तेजस्वी यादव अपने पिता लालू के साथ चंद घंटों में पहुंच रहें हैं पटना, कल से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में होंगे शामिल…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो