Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

छठ महापर्व पर रिलीज होगी निर्माता निशांत उज्जवल,प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे की फ़िल्म “विवाह 3″…

Advertisement

युवा सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और भोजपुरी क्विन आम्रपाली दुबे की बहुचर्चित फ़िल्म विवाह 3 आगामी 20 नवम्बर को पूरे बिहार में प्रदर्शित होगी। वहीं, 24 नवम्बर को यह फिल्म सम्पूर्ण भारत में रिलीज होगी। विवाह सीरीज भोजपुरी की सफलतम सीरीज है।

इस फिल्म का पार्ट 1 और पार्ट 2 सुपर डुपर हिट रहा है, जिसके बाद अब सबों की नज़र इसके तीसरे संस्करण पर है। यशी फिल्म्स अभय सिन्हा और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म “विवाह 3” के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच पहले से ही उत्सुकता बढ़ा रखी है। इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि फिल्म निर्माता निशांत उज्जवल और निर्देशक संगीतकार रजनीश मिश्रा की जोड़ी पहली बार मेंहदी लगा के रखना 3 में आयी। इसके बाद जियो के बैनर से बनी फिल्म माई द प्राइड आयी, जिसमें दिनेश लाल याद निरहुआ और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में थे।

लोगों ने फिल्म को खूब सराहा। 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने फिल्म को देखा। इस फिल्म ने क्लास की दूरी मिटा दी और बड़े से लेकर छोटे वर्ग के सभी लोगों ने फिल्म को देखा। दर्शकों ने कहा कि ऐसी कंटेंट फिल्में आने से भोजपुरी का भविष्य उज्जवल होगा।

अब इन दोनों की जोड़ी की नई फिल्म विवाह 3 छठ पूजा के अवसर पर रिलीज हो रही है। ये जानकारी देते हुए निशांत उज्जवल ने कहा कि विवाह 3 को लोग राजश्री स्टाइल वाली फिल्म बता रहे हैं। लोगों का मानना है कि इस फिल्म के जरिए बड़े परदे पर परिवार वापस आएगा।

उन्होंने कहा कि हिंदी और साउथ की फिल्मों में सब एक्शन रोमांस सब कुछ मिलता है। नहीं मिलता है तो परिवार और संस्कार। उस चीज को मेंहदी लगा के रखना 1, मेंहदी लगा कें रखना 3, डोली सजा के रखना, मैं सेहरा बांध के आऊंगा, डार्लिंग, माई, दुल्हन वही जो पिया मन भाए जैसी फिल्मों के निर्देशक रजनीश मिश्रा लेकर आ रहे हैं। पहली बार रजनीश मिश्रा चिंटू पांडेय के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में चिंटू और आम्रपाली की रोमांटिक जोड़ी नजर आएगी।

गौरतलब है कि फिल्म “विवाह 3” में प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे के साथ संयुक्ता राय, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, सुजान सिंह, अनिता रावत, मनोज द्विवेदी, रजनीश झा, निशा सिंह, अविनाश तिवारी, स्पेशल गाना यामिनी सिंह, अजय कुमार निरहुआ और बबलू खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सह निर्माता डॉ संदीप व सुशांत उज्जवल हैं।

छायांकन महेन्द्र शेरला और गीतकार रजनीश मिश्रा, प्रफुल तिवारी और अभिजीत मिश्रा हैं। एक्शन एस मल्हेश और कोरियोग्राफर मोना शेख, मनोज गुप्ता व लक्की विश्वकर्मा हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

Related posts

पटना के अपहरण कांड का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया उद्भेदन, जेल से रची गई थी अपरहण की साजिश…

Bihar Now

आस्था के महापर्व छठ के गीतों से सराबोर हुआ माहौल, प्रदेशवासियों को Perfection IAS की ओर से छठ की शुभकामनाएं…

Bihar Now

BPSC की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका… जुलाई माह से BPSC के नए बैच की शुरुआत करने जा रही है “Perfection IAS”….

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो